जयपुर। MG Motor अपने दूसरे वाहन के तौर पर इलेक्ट्रिक एसयूवी MG ZS को भारतीय बाजार में लांच करने की तैयारी कर रही हैं। खबरों के अनुसार इसे 5 दिसंबर को भारत में लांच किया जाएगा। लांच से पहले अगर इस इलेक्टिक कार की खूबियों की अगर बात करें तो माना जा रहा है कि इसमें फास्ट चार्जिंग सिस्टम भी दिया जा सकता है।
1 घंटे के भीतर एसयूवी 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकेगी
जिसकी वजह से महज 1 घंटे के भीतर ये ही एसयूवी 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकेगी और सामान्य चार्जर से ये एसयूवी 7 से 8 घंटे में फुल चार्ज हो सकेगी। ये भी माना जा रजो कि इसमें 44.5kWh की क्षमता का lithium-ion बैटरी पैक का प्रयोग किया गया है। जिसकी वजह से सिंगल चार्ज में ये इलेक्ट्रिक कार 330 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है। इस कार की कीमत क्या होगी इसके बारे में फिलहाल कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन माना जा रहा है कि इस कार की कीमत करीब 20 से 25 लाख रूपए के बीच हो सकती है।