शनिवार, अप्रैल 12 2025 | 11:29:41 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / मिंत्रा की एंड ऑफ रीजन सेल 22 से

मिंत्रा की एंड ऑफ रीजन सेल 22 से


बेंगलुरु. मिंत्रा की एंड ऑफ रीजन सेल (ईओआरएस) 22 से 25 जून के बीच आयोजित होने जा रही है। मेगा फैशन सेल का यह 8वां संस्करण है, जिसमें 2500 से ज्यादा ब्रांड्स की 6 लाख से अधिक स्टाइल्स की पेशकश की जाएगी, जिन पर 50 से 80 प्रतिशत की छूट भी होगी। मिंत्रा-जबॉन्ग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनंत नारायणन ने कहा, ईओआरएस के 4 दिनों में मिंत्रा 1.1 करोड़ से अधिक यूनीक यूजर्स के आगमन को लेकर तैयार है। हम 6.3 करोड़ सत्रों को संभालने के लिए तत्पर हैं और पिछले जून संस्करण के मुकाबले 40 प्रतिशत की वृद्धि की उ मीद करते हैं। हमने डिलीवरी की गति को 15 प्रतिश तक बढ़ाने के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा बनाया है और 50 शहरों में फैले दुकानों के हमारे किराना नेटवर्क को दोगुना कर 7500 तक पहुंचा दिया गया है। इसके चलते सेल के एक सप्ताह के भीतर 90 प्रतिशत डिलीवरी कर देने का लक्ष्य रखा गया है। पहले की तरह, टियर 2 और टियर 3 शहरों और कस्बों पर मिंत्रा का महत्वपूर्ण ध्यान बना रहेगा, क्योंकि 60 प्रतिशत से ज्यादा की बिक्री इन्हीं क्षेत्रों से होती है। 4 दिन की सेल के दौरान मिंत्रा 5 लाख नए ग्राहक प्राप्त करने की उम्मीद कर रहा है।

Check Also

श्रीराम फाइनेंस के उपाध्यक्ष उमेश रेवणकर का आरबीआई की रेपो रेट में कटौती पर बयान

New delhi. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में कटौती के निर्णय पर श्रीराम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *