नई दिल्ली। फादर्स डे पर आधुनिक व्यक्तित्व को ध्यान में रखते हुए मेन्स प्लैटिनम कलेक्शन की शालीन श्रृंखला को जारी किया गया है। इसमें क्लासिक डिजाइन वाले ब्रेसलेट और चैन को उतारा
गया है। ये डिजाइन जोमेट्रिकल आकार और पैटर्न से प्रेरित हैं। क्लासिक चैन से लगाकर अंगूठी और ब्रेसलेट तक, प्रत्येक पीस आपके पिता की तरह समझदार व्यक्ति की संवेदनशीलता के अनुरूप बनाया गया है। प्लैटिनम 95 प्रतिशत शुद्ध धातु है, जो सोने की तुलना में 30 गुना दुर्लभ है। यह शृंखला बड़े खुदरा विक्रेताओं के स्टोर पर प्लैटिनम काउंटर पर उपलब्ध है। प्लैटिनम आभूषणों की शुद्धता के प्रति उपभोक्ताओं को आश्वस्त करने के लिए, प्लेटिनम गिल्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने ट्रस्ट एवर एश्योरेंस सर्विसेज एलएलपी नियुक्त किया है। इसके तहत प्लैटिनम आभूषण एक गुणवत्ता आश्वासन कार्ड के साथ मिलते हैं और हर पीस के अंदर शुद्धता का मार्क पीटी 950 है।
Tags hindi samachar jaipur news platinum news
Check Also
सिग्नेचर ग्लोबल चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री लक्ष्य हासिल करेगी: प्रदीप अग्रवाल
नई दिल्ली: अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल का …