डेंगू कवर
इस साल मॉनसून में लगभग 25,000 लोगों ने ओमिड्यार नेटवर्क, कलारी कैपिटल और एक्सन स्टार्टअप के सपॉर्ट वाली ‘टॉफी इंश्योरेंस’ से डेंगू कवर खरीदा था। छोटे लेकिन अच्छी ग्रोथ वाले बाजार में इंटरेस्टिंग ट्रेंड को बढ़ावा मिल रहा है जहां ज्यादातर ऐनुअल प्रीमियम वाले ऑटो, ऐक्सिडेंट, हेल्थ और प्रॉपर्टी कवर जैसे इंश्योरेंस बिकते हैं। एक लाख रुपये तक का डेंगू कवर जून के अंत से अक्टूबर तक (इस दौरान एडिस मच्छर के काटने का जोखिम ज्यादा होता है) के लिए ₹550 में ऑफर किया गया था।
चश्मा,साइकिल, फोन स्क्रीन पर भी बीमा कवर
‘टॉफी इंश्योरेंस’ से इस तरह जाड़े में नवंबर से फरवरी के बीच सांस से जुड़ी बीमारियों से बचाव के लिए इंश्योरेंस कवर लिया जा सकता है। यह स्टार्टअप बैकपैक, चश्मा, साइकिल के लिए भी कवर ऑफर करता है। ऐसी ही एक अन्य स्टार्टअप एको जनरल इंश्योरेंस मोबाइल फोन स्क्रीन, मिस्ड फ्लाइट वगैरह जैसे 85 तरह के यूनीक इंश्योरेंस प्रॉडक्ट्स ऑफर करता है। दूसरी कंपनियां ऐक्सिडेंट से जुड़े जोखिम से बचाव के लिए कम प्रीमियम पर नए तरह का कवर मुहैया करा रही हैं। ऐसे ज्यादातर इंश्योरेंस प्रॉडक्ट्स रिटेलर्स जैसे- ऑप्टिशन की तरफ से चश्मे, शॉपिंग वेबसाइट पर सेलफोन के साथ कवर से बेचे जाते हैं।