वियना। रसायनिक एवं इनोवेटिव प्लास्टिक समाधानों के अग्रणी प्रदाता बोरेलिस, बोरोज और नोवा कैमिकल्स पोलिओलेफिन्स कंपनियों के विश्वस्तरीय परिवार के सदस्य है। इनोवेशन, अनुप्रयोग विकास, निवेश के माध्यम से विस्तार के लिए समर्पित ये तीनों कंपनियां अपने विश्वस्तरीय कारोबार का निरंतर विस्तार कर रही हैं। ये तीनों कंपनियां डसेलडोर्फ, जर्मनी में आयोजित के2019 में अपने विश्वस्तरीय समाधान पेश करेगा। इसका आयोजन 23 अक्टूबर 2019 तक किया जा रहा है। के2019 का उद्देश्य दुनिया भर के साझेदारों के साथ मिलकर काम करने और स्थायी भविष्य के लिए उत्कृष्ट एवं विभेदित पॉलीओलेफिन्स आधारित समाधान विकसित करने के लिए प्रयासरत हैं। आज की लीनियर प्रणाली से आने वाले कल के सर्कुलर सिस्टम की ओर रुख करना एक चुनौतीपूर्ण किंतु मुश्किल काम होगा।
