जयपुर। फर्नीचर और होम प्रोडक्ट मार्केटप्लेस पेपरफ्राई ने बुधवार को वैशाली नगर में स्टूडियो लॉन्च करने की घोषणा की। पिछले साढ़े सात वर्षों में पेपरफ्राई ने देश में फर्नीचर और होम सेगमेंट में सबसे बड़ा ओम्नी-चैनल व्यवसाय स्थापित किया है। इस फ्रैंचाइजी स्टूडियो को हाउस सूत्रा होम डेकोर के साथ साझेदारी में स्थापित किया गया है। स्टूडियो में पेपरफ्राई के उपभोक्ता अब विभिन्न प्रकार की फिनिश, नए डिजाइन और प्रोडक्ट की गुणवत्ता का अनुभव कर सकते है, जो पेपरफ्राई की वेबसाइट पर खरीदारी के लिए उपलब्ध है। घरों को फर्निश करने में मदद करने के लिए मुफ्त इन-स्टोर डिजाइन कन्सल्टेंसी प्रदान करते हैं। पेपरफ्राई के चीफ कैटेगरी ऑफिसर हुसैनी केसुरी ने कहा कि फ्रैंचाइजी मॉडल 100 फीसदी प्राइज पैरीटी पर आधारित है और इसके लिए साझेदार को प्रोडक्ट इन्वेंट्री रखने की आवश्यकता नहीं है। कंपनी में एक रिवार्ड स्ट्रक्चर भी मौजूद है, जिसमें फ्रैंचाइजी मालिक स्टूडियो के माध्यम से किए गए प्रत्येक ऑनलाइन लेनदेन पर कमीशन का लाभ उठा सकते हैं।
Tags biggest furniture shop in jaipur biggest furniture shop peperfry in jaipur business hindi news business hindi samachar hindi news hindi news of biggest furniture shop in jaipur hindi samachar jaipur hindi news Pepperfry launched its first studio in the state
Check Also
सिग्नेचर ग्लोबल चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री लक्ष्य हासिल करेगी: प्रदीप अग्रवाल
नई दिल्ली: अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल का …