नई दिल्ली। एशियन बिजनेस एवं सोशल फोरम का 12वां संस्करण तथा इंडिया ग्रेटेस्ट ब्रांड्स एंड लीडर्स 2018-19 का चौथा संस्करण मुंबई आयोजित हुआ। यूएई से हमरिया फ्री जोन एवं बीआरएस वेंचर्सय डार्विन प्लेटफॉर्म ग्रुप ऑफ कंपनी, वॉकहाड, आर्टिस्टय रीवा यूनिवर्सिटी, हिंदवेयर अप्लायंसेस, वाईकॅट ग्रुप, टीटीके प्रेस्टीज, गो एयर, रोबो सिलिकॉन, सेलेब्रिटी प्राइम डेवलपर्स, एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजी, विस्टेक्स, कॅम एकेडमी आदि को इंडिया ग्रेटेस्ट ब्रांड्स एंड लीडर्स के रूप में सम्मानित किया गया। अन्य विजेताओं में सिंगापुर से फोर्टेउक केमिकल्स एवं सेवक लिमिटेड थे। एशियावन ग्लोबल इंडियन ऑफ द ईयर और भारतीय महानतम विकास पुरस्कार के कुछ अन्य विजेताओं को इस समारोह में उद्योग व समाज के लिए उनके द्वारा किए गए खास कार्र्यों के लिए सम्मानित किया गया। यह 16 उद्योगों की शिखर वार्ता थी, जिसमें 200 से ज्यादा ब्रांड एवं लीडर विजेताओं को सम्मानित किया गया।
Tags 12th edition of Asian Business and Social Forum business hindi news business hindi samachar hindi news hindi samachar jaipur hindi news
Check Also
पीआर 24×7 के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, फाउंडर अतुल मलिकराम को बिज़नेस प्रिज़्म के ’10 मोस्ट आइकॉनिक लीडर्स इन इंडिया 2024′ सम्मान से नवाजा गया
इंदौर – देश की प्रमुख कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एजेंसी पीआर 24×7 के फाउंडर, अतुल मलिकराम को …