जयपुर। प्रमुख सोशल कॉमर्स स्टार्टअप डीलशेयर ने सीड राउंड व सीरीज ‘एÓ फंडिंग में 11 मिलियन डॉलर जुटाने की घोषणा की है, जिसका नेतृत्व मैट्रिक्स पार्टनर्स इंडिया और फॉल्कन एज कैपिटल ने किया। इस राउंड में डीएसटी ग्लोबल, ओमिडयार नेटवर्क इंडिया और कुछ प्रमुख एंजल निवेशकों ने भी भाग लिया। जयपुर स्थित इस स्टार्टअप ने पिछले साल सितंबर में अपना परिचालन शुरू किया और नॉन-मेट्रो, टियर 2 और टियर 3 शहरों की मध्यम और निम्न आय वर्ग वाली आबादी पर ध्यान केंद्रित किया। यह वर्तमान में जयपुर, अहमदाबाद, सूरत, बड़ौदा, कोटा, जोधपुर, अजमेर, सीकर, सवाईमाधोपुर और नागौर में 3 लाख से अधिक ग्राहकों को सेवा दे रहा है। यह इस महीने के अंत तक महाराष्ट्र में अपनी मौजूदगी का विस्तार करने की भी योजना बना रहा है, जिससे यह देश में सबसे तेजी से बढ़ते स्टार्ट-अप में से एक बन जाएगा। ताजा फंड का उपयोग आर्टिफिशियल आधारित समाधानों और शहरों में स्वदेशी लॉजिस्टिक नेटवर्क के विकास के लिए किया जाएगा। अगले एक वर्ष में 10 से अधिक राज्यों में 100 शहरों में विस्तार होगा। डीलशेयर की स्थापना पांच उद्यमियों विनीत राव सीईओ और हैड ऑफ टेक्नोलॉजी, सुरजेंदु मेद्दा चीफ बिजनेस ऑफिसर, संकर बोरा सीओओ, ऋषव देव चीफ स्ट्रेटेजी ऑफिसर और रजतशेखर चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर हैं।
Tags business hindi news business hindi samachar Dealshare raised $ 11 million funding hindi news hindi samachar jaipur hindi news latest hindi news of Dealshare latest hindi samachar of Dealshare latest news of Dealshare
Check Also
पीआर 24×7 के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, फाउंडर अतुल मलिकराम को बिज़नेस प्रिज़्म के ’10 मोस्ट आइकॉनिक लीडर्स इन इंडिया 2024′ सम्मान से नवाजा गया
इंदौर – देश की प्रमुख कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एजेंसी पीआर 24×7 के फाउंडर, अतुल मलिकराम को …