नई दिल्ली। ओप्पो इंडिया ने केरल में स्टार्ट-अप ईकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए केरला स्टार्ट-अप मिशन (केएसयूएम) के माध्यम से केरल सरकार के साथ अपने गठबंधन की घोषणा की। इस गठबंधन के तहत ओप्पो टेक स्टार्टअप्स को सपोर्ट करने के लिए केएसयूएम के साथ सहयोग करेगा तथा केरल में इन्क्यूबेशन की गतिविधि को बढ़ावा देगा। इस गठबंधन का उद्देश्य स्टार्टअप्स को मजबूत बनाना और राज्य में विद्यार्थियों, उद्यमियों तथा स्टार्टअप्स के लिए एक स्वस्थ परिवेश का निर्माण करना है। यह एमओयू भारत में इनोवेशन को बढ़ाने के लिए ओप्पो की प्रतिबद्धता पर बल देता है और भारत सरकार के उद्देश्य के अनुरूप है। एमओयू के तहत ओप्पो कैमरा एवं इमेज प्रोसेसिंग, बैटरी, नेटवक्र्स (5जी), सिस्टम परफॉर्मेंस, पेमेंट्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं गेमिंग से जुड़े क्षेत्रों में काम करने वाले स्टार्टअप्स और इंटरप्रेन्योर्स का विकास करेगा तथा उन्हें सहयोग करेगा। इन स्टार्टअप्स को उनके द्वारा दिए गए समाधानों के आधार पर चुना जाएगा, जो वो अपने विचार, एप्लीकेशन, टेक्नोलॉजी या सर्विस का उपयोग करने के उद्देश्य से भारतीय मोबाइल यूजर्स की समस्याओं के लिए देंगे, ताकि ओप्पो के यूजर्स के लिए उपभोक्ताओं का अनुभव बेहतर बनाया जा सके।
