शनिवार, नवंबर 23 2024 | 06:54:28 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / रेमंड ने 700 करोड़ रु. में बेचा प्लॉट

रेमंड ने 700 करोड़ रु. में बेचा प्लॉट

मुंबई| इस साल मुंबई नगर निगम के क्षेत्र में सबसे बड़े जमीन सौदों में से एक के तहत गौतम सिंघानिया की अगुआई वाली टेक्सटाइल व गारमेंट कंपनी रेमंड ने ठाणे में अपनी जमीन मॉल बनाने वाली कंपनी वर्चुअस रिटेल साउथ एशिया को करीब 700 करोड़ में बेच दी। मॉल बनाने वाली यह कंपनी वैश्विक पीई फंड जेंडर और डच पेंंशन फंड एपीजी का संयुक्त उद्यम है। जमीन के इस सौदे का क्रियान्वयन रेमंड की सहायक कंपनी जेके इन्वेस्टो ट्रेड (जेकेआईटी) ने किया, जो ठाणे पश्चिम में 20 एकड़ जमीन की बिक्री के लिए करार में शामिल हुई। यह जमीन रेमंड की मौजूदा रियल्टी परियोजना के पास है। इस सौदे से उत्साहित होकर कंपनी का शेयर आज 10 फीसदी चढ़कर 601.85 रुपये पर बंद हुआ।

रियल्टी प्रोफेशनल के मुताबिक, 35 करोड़ रुपये प्रति एकड़ का भाव वास्तव में बेहतर कीमत है। प्रॉपर्टी मैनेजमेंट कंपनी नाइट फ्रैंक इंडिया के कार्यकारी निदेशक गुलाम जिया ने कहा, ठाणे व आसपास के इलाकों में खुदरा व ऑफिस इन्वेंट्री की भरमार को देखते हुए रेमंड ने जो कीमत हासिल की है वह सकारात्मक है। वास्तविकता यह है कि वहां बाजार अभी परिपक्व होने की प्रक्रिया में है। हाल में मुंबई की ओबेरॉय रियल्टी ने आसपास के इलाके में 60 एकड़ जमीन 890 करोड़ रुपये यानी 14.8 करोड़ प्रति एकड़ के भाव पर खरीदी है। जिया ने कहा, लेकिन रेमंड की जमीन की लोकेशन काफी अच्छी है।

1,700 करोड़ रुपये करेगी निवेश

वर्चुअस रिटेल साउथ एशिया ने एक बयान में कहा, वह इस साइट को विकसित करने में अतिरिक्त 1,700 करोड़ रुपये निवेश करेगी और मिश्रित इस्तेमाल वाली परियोजना के तौर पर 37 लाख वर्गफुट विकसित करेगी, जिसमें वर्चुअस रियल्टी प्रोजेक्ट 24 लाख वर्गफुट में होगा। रेमंड के मुख्य वित्तीय अधिकारी संजय बहल ने कहा, हमारा मकसद बैलेंस शीट को दुरुस्त करना और कर्ज घटाना है, जो समूह के स्तर पर करीब 2,500 करोड़ रुपये है। वर्चुअस रिटेल साउथ एशिया के संस्थापक और चेयरमैन एस योग ने कहा, इस आकार की अच्छी जमीन का शायद ही ट्रेड होता है, खास तौर से मुंबई जैसे मेट्रो बाजार में। हम मुंबई क्षेत्र में अपने पोर्टफोलियो के विस्तार के लिए आदर्श मौके की प्रतीक्षा कर रहे थे और शहर में इस तरह की जमीन पाकर खुश हैं। इस साल रेमंड ने ऐलान किया था कि वह अपनी जमीन के मुद्रीकरण के लिए रियल्टी उद्योग के साथ उद्यम बनाएंगे, जो पोखरन रोड पर अलग जमीन है। रेमंड का नया उद्यम रेमंड रियल्टी पहले चरण के तहत अगले पांच साल में दो बेड रूम वाली 3,000 हाउसिंग इकाइयां बनाने पर विचार कर रही है, जो 14 एकड़ में फैली होगी।

Check Also

सिग्नेचर ग्लोबल चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री लक्ष्य हासिल करेगी: प्रदीप अग्रवाल

नई दिल्ली: अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *