मुंबई। स्कोडा ऑटो इंडिया ने नए कोडियाक स्काउट को 33.99 लाख रुपए की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में उतारा। कोडियाक को 2017 में बाजार में उतारा गया था। स्कोडा ऑटो इंडिया के डायरेक्टर (सेल्स, सर्विस एंड मार्केटिंग) जैक हॉलिस ने बताया किकोडियाक स्काउट 2.0 टीडीआई (डीएसजी) डीजल इंजन है। 7 सीटों वाला स्कोडा कोडियाक स्काउट चार कलर में उपलब्ध होगी।
