मुंबई. एनर्जी एफीशिएंट स्टेनलेस स्टील और सोलर इंटीग्रेटेड पंप बनाने वाली कंपनी शक्ति पम्पस इंडिया लिमिटेड ने बताया कि 31 मार्च 2018 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में वार्षिक टर्नओवर 440 करोड़ रहा यानि 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है तथा नेट लाभ में 60 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की जो 34.84 करोड़ रहा। कंपनी के चेयरमैन दिनेश पाटीदार ने बताया कि कंपनी अपनी जिन नीतियों पर काम कर रही है वो इन परिणामो में दिख रहा है। कंपनी ने 37 प्रतिशत का डिविडेंड लाभांश देने की अनुशंसा की है। उन्होंने कहा कि यूनियन बजट में की गई घोषणा जिसमे अक्षय उर्जा खास कर सोलर उर्जा पर अत्यधिक ध्यान केन्द्रित रहा जो कंपनी के लिए लाभदायक रहेगा। इसके अलावा कुसुम योजना की भी घोषणा की गई जिसमे 17.5 लाख डीजल पंप एवं 3 करोड़ खेती उपयोगी पम्पस को आने वाले 10 वर्षो में सोलर पम्पस में परिवर्तित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कुसुम एक लम्बी अवधि की महत्वाकांक्षी योजना है जिसका लक्ष्य सोलर पंप और सोलर उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए प्रारंभिक बजट 50 हजार करोड़ का आवंटन किया गया है।
Tags hindi news shakti news hindi samachar shakti pumps samachar shati pumps news in hindi
Check Also
सिग्नेचर ग्लोबल चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री लक्ष्य हासिल करेगी: प्रदीप अग्रवाल
नई दिल्ली: अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल का …