नई दिल्ली| अग्रणी पेंट्स एवं कोटिंग्स कंपनी एक्जोनोबेल ने डयूलक्स एम्बियेंस वेल्वेट टच का अनावरण किया है। यह कारीगरों द्वारा प्रेरित सुपर प्रीमियम इंटीरियर और स्पेशल इफेक्ट्स पेंट्स की विशिष्ट श्रृंखला है। कंपनी के के एमडी राजीव राजगोपाल ने कहा, ‘आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए हमने सुपर प्रीमियम इंटीरियर के लिये वैश्विक ब्राण्ड डयूलक्स एम्बियेंस पेश किया है। डयूलक्स ने छह स्पेशल इफेक्ट्स पेंट्स प्रस्तुत किए हैं, डयूलक्स एम्बियेंस मार्बल, मेटैलिक, लिनेन, सिल्क, कलर मोशन और डेजर्ट।
