नई दिल्ली| मिंत्रा ने डिजिटल फैशन इन्फ्लुएंसर टेलेंट हंट, ‘मिंत्रा फैशन सुपरस्टार के लॉन्च की घोषणा की। इस अवसर पर अमर नागाराम, हेड, मिंत्रा जबोंग ने कहा, ‘मिंत्रा फैशन सुपरस्टार अपनी तरह का पहला रियल्टी शो है, जो फैशन इंन्फ्लुएंसर्स को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दे रहा है। यह डिजिटल एवं सोशल फस्र्ट कंटेंट द्वारा उन्हें स्टाईल से संबंधित कंटेंट का निर्माण कर अपने अद्वितीय व्यक्तित्व के प्रदर्शन का मौका दे रहा है। प्रतियोगियों को तरह तरह की फैषन स्टाईलिंग एवं डिजिटल कंटेंट के निर्माण में प्रतिस्पर्धा करनी होगी, जिससे फैशन एवं सोशल मीडिया के लिए उनकी लगन का प्रदर्शन हो सके। उन्हें मेंटर एवं जज एक ज्यूरी द्वारा किया जाएगा, जिसमें बॉलिवुड, टीवी एवं फैशन के सितारे शामिल हैं। ज्यूरी में बॉलिवुड दिवा, सोनाक्षी सिन्हा और अग्रणी सेलिब्रिटी स्टाईलिस्ट, शलीना नथानी हैं। इस शो द्वारा मिंत्रा फैशन एवं सोशल मीडिया के मजबूत संबंध का उपयोग कर एक अद्वितीय प्रॉपर्टी का निर्माण करेगा, जो इस गठबंधन के मध्य स्थापित हो जाएगी।
