नई दिल्ली। रियलमी ने शुक्रवार को भारत में 64 मेगापिक्सल कैमरे वाला अपना पहला स्मार्टफोन-रियमी एक्सटी लॉन्च किया। यह फोन तीन वेरिएंट्स 4जीबी/64जीबी, 6जीबी/64जीबी और 8जीबी/128जीबी में लॉन्च किया गया है और इनकी कीमत क्रमश: 15,999, 16,999 और 18,999 रुपए है। रियलमी का यह नया अवतार 16 सितम्बर से फ्लिपकार्ट और रियलमी डॉट कॉम पर उपलब्ध होगा। ऑफलाइन बाजार में इसकी उपलब्धता में अभी थोड़ा वक्त लगेगा। रियलमी एक्सटी में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड पैनल लगा है, जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 92.1 प्रतिशत है। साथ ही इसमें फ्रंट और बैक में कार्निग गोरिल्ला ग्लास 5 लगाया गया है, जो इसे मजबूती तथा शानदार लुक प्रदान करता है। रियलमी एक्सटी में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 712 एआईई प्रोसेसर लगा है और यह एड्रेनो 616 जीपीयू से लैस है। क्वॉड कैमरा सेट अप के साथ इस फोन में बैक में 64एमपी सैमसंग इसोसेल ब्राइट जीडब्ल्यूआई सेंसर लगा है। अन्य तीन कैमरों में 8एमपी वाइड एंगल कैमरा, 2एमपी माइक्रो कैमरा और 2 एमपी डेप्थ कैमरा शामिल हैं।
Tags business hindi news business hindi samachar hindi news hindi samachar jaipur hindi news Reality XT Launches 64 MP Cameras realme xt 6 GB and 64 GB features and price hindi news realme xt features and price hindi news realme xt features and price hindi samachar realme xt price hindi news realme-xt-launches hindi news realme-xt-launches hindi samachar realme-xt-launches-64-mp-cameras
Check Also
OPPO India ने इस फेस्टिव सीजन को ख़ास बनाने के लिए पेश किया Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड एडिशन
नई दिल्ली, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ OPPO Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड …