शुक्रवार, अप्रैल 11 2025 | 08:02:37 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / ओप्पो ने किफायती ए-सीरीज में नए स्मार्टफोन्स उतारे

ओप्पो ने किफायती ए-सीरीज में नए स्मार्टफोन्स उतारे

जयपुर| चीनी हैंडसेट निर्माता ओप्पो ने भारत में अपने किफायती ए-सीरीज में नए स्मार्टफोन्स ओप्पो ए9 2020 और ओप्पो ए5 2020 लांच किए हैं, जिनकी कीमत क्रमश: 16,990 रुपये और 12,490 रुपये से शुरू होती है। ओप्पो ए9 2020 में तीन कार्ड का स्लॉट है, जो 256 जीबी मेमोरी को सपोर्ट करता है और यह दो वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें 4जीबी रैम प्लस 128 जीबी रोम और 8 जीबी रैम प्लस 128 रोम शामिल है। इसके 8 जीबी रैम प्लस 128 रोम वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपये है, जो मरीन ग्रीन और स्पेस पर्पल रंगों में उपलब्ध होगी।
ओप्पो ए5 2020 डैजलिंग व्हाईट और मिरर बैंक रंगों में उपलब्ध होगी, जिसकी कीमत 4जीबी रैम और 64जीबी रोम वेरिएंट के लिए 13,990 रुपये होगी। ओप्पो ए9 2020 की बिक्री अमेजन डॉट इन पर 16 सितंबर से और ऑफलाइन स्टोर्स पर 19 सितंबर से शुरू होगी, जबकि ओप्पो ए5 अमेजन और ऑफलाइन स्टोर्स दोनों ही जगह 21 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। ओप्पो इंडिया के उपाध्यक्ष (उत्पाद और विपणन) सुमित वालिया ने एक बयान में कहा, ए-सीरीज की विरासत को जारी रखते हुए ओप्पो ए9 2020 और ओप्पो ए5 2020 को आज के युवाओं की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजायन किया गया है।

Check Also

Pradhan Mantri e-Bus Seva Yojana

चार्टर्ड स्पीड 13 शहरों में 900 से अधिक ई-बसों का संचालन करेगा, प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के तहत

New delhi. भारत में बी2जी, बी2बी और बी2सी क्षेत्रों में अग्रणी बस यात्री गतिशीलता कंपनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *