शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 04:36:21 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / अमेजन का लांग टर्म सस्टेनेबल पैकेजिंग अभियान

अमेजन का लांग टर्म सस्टेनेबल पैकेजिंग अभियान

नई दिल्ली। अमेजन इंडिया ने जून 2020 तक अपनी पैकेजिंग से सिंगल यूज प्लास्टिक समाप्त करने की अपनी प्रतिबद्धता की घोषणा की। इस परिवर्तन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम ‘पेपर कुशन’ की शुरुआत है, जो भारत में इसके फुलफिलमेंट सेंटरों में एयर पिलो एवं बबलरैप्स जैसे प्लास्टिक कुशन को प्रतिस्थापित करेंगे। अमेजन इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट (कस्टमर फुलफिलमेंट) अखिल सक्सेना ने कहा कि पेपर कुशन का उपयोग पैकेजेस के अंदर खाली स्थान को भरने के लिए किया जाएगा, ताकि परिवहन के दौरान उत्पाद सुरक्षित रहे। कंपनी ने सुनिश्चित किया है कि कॉरुगेट बॉक्स एवं पेपर कुशन में इसके पैकेजिंग मटेरियल में 100 प्रतिशत तक रिसाइक्लेबल कंटेंट है, जो पूरी तरह से रिसाइकल किया जा सकता है। पैकेजिंग मेलर्स एवं बबल बैग्स में उपयोग में लाई जाने वाली प्लास्टिक 20 प्रतिशत रिसाईकल्ड कंटेंट से बनी है और इसे भी रिसाइकल किया जा सकता है।

Check Also

पीआर 24×7 के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, फाउंडर अतुल मलिकराम को बिज़नेस प्रिज़्म के ’10 मोस्ट आइकॉनिक लीडर्स इन इंडिया 2024′ सम्मान से नवाजा गया

इंदौर – देश की प्रमुख कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एजेंसी पीआर 24×7 के फाउंडर, अतुल मलिकराम को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *