नई दिल्ली। भारत के अग्रणी सोप ब्राण्ड संतूर ने बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन को अपने नए मल्टी-मीडिया कैंपेन के लिए साइन किया है। विप्रो कंजूमरकेयर एंड लाइटिंग के प्रेसीडेन्ट (कन्ज्यूमर केयर बिजनेस) अनिल चुघ ने कहा कि 1986 में लॉन्च किया प्राकृतिक गुणाो वाला संतूर हल्दी और चंदन के गुणों से भरपूर है। पिछले सालों के दौरान ब्राण्ड अकेले साबुन के ब्राण्ड से विकसित होकर कई सोप वेरिएन्ट्स, टैलकम पाउडर, डियोड्रेन्ट्स, लिक्विड सोप, हैण्डवॉश, फेसवॉश तक विस्तारित हो चुका है और बाजार की मांग एवं जरूरतों के अनुसार निरंतर नए ब्राण्ड वेरिएन्ट्स और नए उत्पादों का लॉन्च कर रहा है। संतूर भारत के सबसे प्रमुख पर्सनल केयर ब्राण्ड्स में से एक है।
