शनिवार, अप्रैल 05 2025 | 02:12:39 AM
Breaking News
Home / रीजनल / स्कोडा का टैलेंट सर्च प्रोग्राम सिंगल विकेट शुरू

स्कोडा का टैलेंट सर्च प्रोग्राम सिंगल विकेट शुरू

मुंबई| अंडर 12 और अंडर 14 उम्र वर्ग के युवा और क्रिकेट में कॅरियर बनाने के इच्छुक प्रतिभाओं की तलाश के लिए स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपने अनूठे क्रिकेटिंग टैलेंट सर्च प्रोग्राम स्कोडा ‘सिंगल विकेट (Skoda’s talent search program starts single wicket) की शुरुआत करने की घोषणा की। इस टूर्नामेंट के पहले संस्करण का आयोजन जुलाई 2019 और जनवरी 2020 के बीच किया जाएगा, जिसमें देश भर के 50 शहरों के 5000 स्कूलों से ण्क लाख विद्यार्थियों की भागीदारी देखने को मिलेगी। स्कोडा ऑटो इंडिया के निदेशक (बिक्री, सेवा और विपणन) जैक हॉलिस ने कहा कि स्कोडा सिंगल विकेट दो खिलाडिय़ों के बीच वैकल्पिक रूप से खेला जाने वाला छह गेंद यानी एक ओवर का क्रिकेट टूर्नामेंट है। इसका मतलब यह है कि सिटी ट्रायल के दौरान प्रत्येक प्रतिभागी को स्वतंत्र पैनल वाले जूरी सदस्यों या चयनकर्ताओं के समक्ष बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने के साथ ही अपने कौशल का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा प्रत्येक श्रेणी से शीर्ष आठ प्रतिभागियों को सिटी फाइनल में जाने का मौका मिलेगा, जबकि इसमें शामिल होने वाले सभी प्रतिभागी आधिकारिक स्कोडा सिंगल विकेट जर्सी घर ले जाएंगे।

Check Also

आईपीएल के आयोजन के लिए समस्त आवश्यक इंतजाम हों सुनिश्चित

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अधिकारियों को दिये निर्देश, जिला कलक्टर के निर्देश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *