मुंबई| बलवीर ने अपने साहस और बहादुरी से देश के लाखों लोगों का मनोरंजन किया। अब बालवीर की यह जादुई यात्रा एक बार फिर से दर्शकों को रोमांचित करने के लिए तैयार है क्योंकि सोनी सब अपने फैंटेसी ड्रामा बालवीर रिटन्र्सका प्रीमियर 10 सितंबर को रात 8 बजे से करने जा रहा है। यह टेलीविजन पर प्रसारित होने से पहले सुबह सोनीलिव पर अपने सभी प्रीमियम सबसक्राइबर्स के लिए उपलब्ध होगा। इस शो में ब्वॉय वंड देव जोशी नजर आयेंगे जोकि अब बड़ा हो गया है और परी लोक के पूरी तरह नष्ट हो जाने के बाद उसकी विरासत को संभालने वाले अपने उत्तराधिकारी की तलाश कर रहा है।
