गोदरेज सिक्योरिटी की विस्तार योजना, खुलेंगे नए रिटेल आउटलेट्स
Tina Surana
September 9, 2019
कंपनी-प्रॉपर्टी
जयपुर। गोदरेज सिक्योरिटी सोलूशन्स (जीएसएस) ने देश भर के शहरी मार्केट्स में 250 जिलों में 8000 रिटेल आउटलेट्स के विस्तार की महत्त्वाकांक्षी योजना बनाई है। साथ ही कंपनी ने होम लॉकर्स की नई श्रेणी भी बनाई है जिसे संभावित बाजारों में पेश किया गया है। रिटेल विस्तार के साथ-साथ ब्रांड ने अपना ई-कॉमर्स पोर्टल पर भी शुरू किया है। यह कंपनी की ओम्नीचॅनेल नीति का एक हिस्सा है। इस पोर्टल पर ग्राहक घर बैठे ही सभी उत्पाद सीधे ऑनलाइन देख सकते हैं।
गोदरेज सिक्योरिटी सोलूशन्स के मार्केटिंग सेल्स और इनोवेशन के वाइस प्रेसिडेंट और ग्लोबल हैड मेहेरनोश पीठावाला ने बताया कि गोदरेज में हम भलीभांति समझते हैं कि पूरे भारत में सिक्योरिटी सोलूशन्स मार्केट तेजी से बढ़ रहा है। हम चाहते हैं कि हमारे ग्राहक उनके घरों और व्यावसायिक जगहों में सुरक्षा उत्पाद और सुविधाओं के उचित उपयोग के बारे में ज्यादा जागरूक बने। इसीलिए हम कई कार्यक्रम चला रहे हैं। गोदरेज सिक्योरिटी सोलूशन्स ने भारत के शहरों में हर जगह सुरक्षित हो इसके बारे में 10 लाख नागरिकों को जागरूक करने के लिए अनूठा ब्रेक इन चैलेंज शुरू किया है। इसमें द्वितीय और तृतीय श्रेणी के शहरों को शामिल किया गया है। हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को आधुनिकतम सुरक्षा उत्पाद और सुविधाओं के उपयोग और आवश्यकता के बारे में जागरूक करना चाहते हैं। देशभर में 1000 से भी ज्यादा नए रिटेल आउटलेट्स शुरू कर ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को उनके घरों की सुरक्षा के लिए आधुनिक सुरक्षा उत्पाद सुर सुविधाएं देने के लिए हम तैयार हैं।