शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 12:33:12 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / जोमैटो ने 540 कर्मियों को नौकरी से निकाला

जोमैटो ने 540 कर्मियों को नौकरी से निकाला

जयपुर। ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने अपने यहां काम करने वाले 540 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. ये छंटनी गुडगांव स्थित कंपनी के दफ्तर में हुई है. इनमें मुख्य रूप से कस्टमर सपोर्ट विभाग के कर्मचारी हैं. कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है, “हमने गुडगांव कार्यालय में काम करने वाले 541 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है जो कि जोमैटो के कुल कर्मचारियों का 10 प्रतिशत है. ये कर्मचारी मुख्य रूप से कंपनी के कस्टमर सपोर्ट के कर्मचारी हैं.”

2015 में कंपनी ने निकाला था 300 कर्मचारियों को

हालांकि कंपनी ने कहा है कि जिन कर्मचारियों को निकाला गया है उन्हें दो से चार महीने का भुगतान किया जाएगा.कंपनी की तकनीक में हुए सुधार के बाद ये नौकरियां खत्म हुई हैं. बयान के अनुसार, “पिछले कुछ महीनों में हमने देखा है कि हमारे टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट और प्लेटफॉर्म बेहतर हुए हैं. हमने शिकायत सुलझाने की स्पीड बेहतर कर ली है और अब हमारे सिर्फ 7.5 फीसदी ऑर्डर के लिए सहयोग की आवश्यकता होती है.” कंपनी ने इससे पहले 60 कर्मचारियों को यह कहकर निकाल दिया था कि वो अपनी सेवा की गुणवत्ता में सुधार के लिए ऐसा कर रही है. छंटनी के बाद कंपनी के कर्मचारियों की कुल संख्या 5,000 रह गई है. इससे पहले 2015 में कंपनी ने खर्चे में कटौती के नाम पर 300 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था.

Check Also

पीआर 24×7 के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, फाउंडर अतुल मलिकराम को बिज़नेस प्रिज़्म के ’10 मोस्ट आइकॉनिक लीडर्स इन इंडिया 2024′ सम्मान से नवाजा गया

इंदौर – देश की प्रमुख कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एजेंसी पीआर 24×7 के फाउंडर, अतुल मलिकराम को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *