जयपुर। एचडीएफसी बैंक ने डिजीटल के प्रति आम जन को जागरूक करने के लिए प्रगति रथ यात्रा शुरू की। इस प्रगति रथ यात्रा को राजस्थान ब्रांच के प्रमुख जसमीत सिंह आनंद और जोनल हेड सत्येन मोदी ने रवाना किया। आनंद ने बताया कि राज्य में बैंक ने 20 वर्ष पूर्ण करने के अवसर पर यह अभियान शुरू किया।
बैंक की 181 शाखाएं व 367 एटीएम
इस अभियान के तहत बैंक ने प्रगति यात्रा नामक एक कार रैली लॉन्च की है, जो जयपुर के विभिन्न स्थानों पर जाएगी तथा लोगों को मजबूत बैंङ्क्षकग प्रथाओं के लिए जागरूक करेगी। एचडीएफसी बैंक ने मौजूदा वित्त वर्ष में राजस्थान में 47 नई शाखाएं खोलने की योजना बनाई है। इनमें से 20 शाखाएं अगले एक या दो महीने में खुल जाएंगी। इस समय बैंक की 181 शाखाएं व 367 एटीएम है।