मुंबई। महिन्द्रा ग्रुप ने अपनी नागरिक आंदोलन पहल सेलिब्रेट डिफरेंटली की घोषणा कर पर्यावरण के लिए अपनी लंबी अवधि की प्रतिबद्धता को दोहराया है। तीन माह चले इस अभियान के दौरान 4.5 मिलियन लोगों ने सेलिब्रेट डिफरेंटली पर लाइक्स, शेयर और कमेन्ट किए।
90 प्रतिशत युवा मानते हैं जलवायु परिवर्तन के लिए मनुष्य जिम्मेदार
महिन्द्रा ग्रुप अब महिन्द्रा हरियाली पहल के अंतर्गत अगले चार वर्ष इतने ही पेड़ लगाएगा। वन प्रबंधन में सुधार, संरक्षण और पुनरूद्धार के साथ वृक्षारोपण से भारत के वार्षिक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन का समायोजन हो सकेगा और पर्यावरण, समाज तथा अर्थतंत्र को व्यापक लाभ होंगे। शोध के अनुसार 90 प्रतिशत से अधिक युवा मानते हैं कि जलवायु परिवर्तन के लिए मनुष्य जिम्मेदार है। 48.8 प्रतिशत का मानना है कि जलवायु परिवर्तन युद्ध या असमानता से भी गंभीर मुद्दा है। महिन्द्रा ग्रुप में ग्रुप कम्युनिकेशंस और एथिक्स के प्रेसिडेन्ट एवं चीफ ब्राण्ड ऑफिसर रूजबेह ईरानी ने कहा कि हमारी नागरिक आंदोलन पहल के पीछे यह सोच थी कि हम साथ मिलकर अपने ग्रह को उससे ज्यादा दें, जो हमने लिया है।