नई दिल्ली। ओप्पो इंडिया ने ग्रेटर नोएडा (यूपी) में अपनी अत्याधुनिक विनिर्माण इकाई के पहले चरण के पूरा होने की घोषणा की। ओप्पो ने 110 एकड़ के औद्योगिक पार्क में उत्पादन में भारी वृद्धि की है। यह औद्योगिक पार्क इस समय 40 लाख स्मार्टफोन का उत्पादन करता है।
वर्तमान में बना 40 लाख स्मार्टफोन
वीपी-प्रोडक्ट एवं मार्केटिंग सुमित वालिया ने कहा कि हमारी ग्रेटर नोएडा की फैक्ट्री भारत के लिए ओप्पो की मज़बूत प्रतिबद्धता प्रदर्शित करती है। वर्तमान में हम माह में 40 लाख स्मार्टफोन बनाते है और 2020 तक हम अपनी क्षमता को बढ़ाकर दोगुना कर लेंगे। इसके अलावा ओप्पो हैदराबाद के आरएंडडी सेंटर में निवेश बढ़ा रहा है, जो चीन के बाहर इसका सबसे बड़ा शोधकेंद्र है।