जयपुर। आप साथ दाे सेवा समिति के द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर रेलवे स्टेशन के पास लोहा मंडी में दही हांडी का प्रोग्राम किया गया| समिति के संरक्षक कैप्टन उमराव लाल सैनी ने बताया कि बस्ती के गरीब बच्चों द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मनाया जा रहा है जिसमें छोटे-छोटे बच्चों द्वारा डांस प्रस्तुति दी जा रही है और साथ ही साथ कैप्टन उमराव लाल सैनी ने यह भी बताया कि हमारा कर्तव्य बच्चों को शिक्षित करना ही नहीं बल्कि उनमें हिंदू रीति रिवाज के संस्कार भी देना है जिससे यह अच्छे व्यक्तित्व की पहचान देते हुए देश की सेवा कर सके |
जन्माष्टमी को बनाया रोमांचक
वहीं दूसरी तरफ डॉ पंकज द्वारा बताया कि जिन बच्चों ने कभी डांस देखा ही नहीं था,
आज उन गरीब बच्चों के द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी को रोमांचक बनाने के लिए विभिन्न प्रोग्राम किए गए ,जिसमें राधा-कृष्ण का डांस संजू और लक्ष्मी द्वारा किया गया ताे अन्य डांस की प्रस्तुति दीपिका,रानी,राधा,नेहा, रितिका, विनोद गुप्ता और सन्नी द्वारा दी गई तो दूसरी तरफ अरबाज के द्वारा गाना गाकर लोगों का मनोरंजन किया गया| समिति के अन्य प्रोग्रामों में रस्सी खींच में लोहा मंडी के युवा विजयी रहे और मटका फोड़ मे मोती लाल सपेरा विजयी रहा,कट्टा रेस मे अजय सपेरा विजयी रहा ,और अंत में अनीश के ग्रुप द्वारा दहीहंडी को फोड़ा गया, प्रोग्राम के बाद पुरस्कार वितरण भी किया गया |
https://www.corporatepostnews.com/mou-with-government-of-jharkhand-for-basic-first/
ये थे मौजूद
इस मौके पर रोहित गुप्ता,नीतू यादव, खुशबू जैन,दिनेश किराड़, शंकर सिंह राजपूत,सतीश वर्मा,रवि राजपूत,हेमंत यादव,गिरीश गुप्ता,अनुराग खुटेटा,अशोक सैनी,प्रिंस चौहान,अश्वनी जावली सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे |