जयपुर| बीफॉरयू भोजपुरी के स्पेशल शो कांवरियां बोले बम बम के मनमोहक कांवरियां गीतों पर झूमते शिवभक्तों का उत्साह भी देखने लायक रहा। पूर्वांचल के राज्यों समेत घाटी से गुजरात तक, अपने दमदार कार्यक्रमों से दर्शकों को बांधने वाले बीफॉरयू भोजपुरी पर कृष्ण भक्तों की जन्माष्टमी बेहद खास होने वाली है। बीफॉरयू भोजपुरी जन्माष्टमी के मौके पर लेकर आ रहा है, कृष्ण भक्तों के लिए एक ख़ास शो जय कन्हैया लाल की। इसे चैनल के भजन सागर शो के अंतर्गत सुबह 5 बजे से प्रसारित किया जाएगा। 21 अगस्त से 25 अगस्त तक प्रसारित होने वाले इस ख़ास शो में भगवान कृष्ण के बाल स्वरुप से लेकर भगवन अवतार तक को दर्शाते, अनेकों गीतों व भजनों का आनंद उठाया जा सकता है।
