नई दिल्ली: सरकार नीरव मोदी को लेकर कड़ा कदम उठाने जा रही है। नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के प्रत्यपर्ण के लिए एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। ईटी नाउ की एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक ईडी नए भगोड़ा आर्थिक अपराध बिल के तहत पहला केस नीरव मोदी के खिलाफ इस हफ्ते फाइल करेगी। ये केस पीएनबी में हुए 13500 करोड़ रुपए के घोटाले में फाइल होगा।
ईडी नीरव मोदी के केस को पीएमएलए कोर्ट में फाइल करेगा। साथ ही ब्रिटेन से नीरव मोदी को भारत लाने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। नए कानून के तहत नीरव मोदी की करीब 6 हजार करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई है। नए कानून के तहत ईडी ट्रायल खत्म होने से पहले भी अपराधी की संपत्ति नीलाम कर सकती है।
नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक में 13500 करोड़ रुपए का घोटाला करने का आरोप है। मोदी ने फर्जी एलओयू के जरिए ये घोटाला किया। इस घोटाले के कारण पंजाब नेशनल बैंक की हालत बिगड़ गई। बैंक को एक तिमाही में 13000 रुपए से ज्यादा का घाटा हुआ