जयपुर। नकदी छोड़कर इलेक्ट्रॉनिक तरीकों से भुगतान करने वाले ग्राहकों की आजकल मौज है क्योंकि उन्हें कई तरह के फायदे मिलते हैं। ऐसे ग्राहकों को लुभाने के लिए कमोबेश सभी भुगतान ऐप और वॉलेट कैश बैक या कैश (नकद) रिवार्ड देते हैं। उनमें से कुछ ऐप या वॉलेट ऐसे भी हैं, जिन पर एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) के जरिये लेनदेन किया जाए तो नकद रिवार्ड सीधे आपके बैंक खाते में भेज दिया जाता है। कभी-कभी ई-कॉमर्स वेबसाइट भी क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले बैंक के साथ मिलकर कुछ खास तरह की पेशकश या ऑफर देती हैं। इन ऑफर के तहत खरीदारी करने के कुछ महीने बाद कैशबैक आपके खाते में भेज दिया जाता है।
Tags business news in hindi cashback latest offer 2019 news cashback latest offer news cashback offer hindi news cashback offer hindi samachar hindi news hindi samachar jaipur news Taxes to be paid even after receiving cashback
Check Also
अब आम जन से उठने लगी मध्य प्रदेश में तीसरे दल की मांग – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)
न्यू दिल्ली। तकरीबन आठ करोड़ की आबादी किसी एक दल के विचारों से मेल कैसे …