सोमवार, नवंबर 25 2024 | 08:04:29 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / OYO कस्टमर्स को अब होटल की तरफ से मिलेगा फ्री इंश्योरेंस कवर

OYO कस्टमर्स को अब होटल की तरफ से मिलेगा फ्री इंश्योरेंस कवर

नई दिल्ली।  OYO के कस्टमर्स को अब कंपनी की ओर से फ्री इंश्योरेंस कवर मिलेगा। OYO होटेल्स में रुकने वाले कस्टमर्स को होटेल चेन की ओर से बैगेज लॉस, एक्सीडेंटल कवर, हॉस्पिटलाइजेशन वगैरह पर इंश्योरेंस कवर मिलेगा। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, OYO ने इंश्योरटेक कंपनी ACKO General Insurance के साथ पार्टनरशिप किया है। ये ऑफर OYO Hotels, OYO Home, OYO Townhouse, Collection O, SilverKey, Capital O और Palette Resorts में मिलेगा। इसके लिए कस्टमर्स को बुकिंग OYO ऐप, वेबसाइट, मोबाइल वेबसाइट, डायरेक्ट बुकिंग और सीधा होटल से बुकिंग करानी होगी।
OYO के इंश्योरेंस प्लान के तहत बैगेज लॉस पर कस्टमर को 10,000, एक्सीडेंटल डेथ पर 10,00,00 और एक्सीडेंट मेडिकल खर्चों पर 25,000 का कवर मिलेगा। कंपनी ओपीडी ट्रीटमेंट का खर्चा भी उठाएगी।

ऐसे क्लेम कर सकते हैं इंश्योरेंस
कस्टमर्स OYO एप्लीकेशन, वेबसाइट या ACKO पर इंश्योरेंस क्लेम कर सकते हैं। अगर OYO से बुकिंग कर रहे हैं तो My Bookings टैब पर जाकर स्टे ड्यूरेशन चुनना होगा। Insurance ऑप्शन पर जाकर स्टे के हिसाब से इंश्योरेंस कवर क्लेम करना होगा। ACKO पर रिइंबर्शमेंट क्लेम करने के लिए ACKO की वेबसाइट पर जाइए, OYO के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ लॉगइन करिए। इसके बाद का प्रोसेस वेबसाइट जैसा ही है।

Check Also

सिग्नेचर ग्लोबल चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री लक्ष्य हासिल करेगी: प्रदीप अग्रवाल

नई दिल्ली: अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *