मंगलवार, अप्रैल 15 2025 | 07:26:58 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / Jio और Microsoft ने की पार्टनरशिप

Jio और Microsoft ने की पार्टनरशिप

मुंबई। Reliance Industries की 42वीं एनुअल जनरल मीटिंग में चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कई बड़ी घोषणाएं कीं। इनमें से स्टार्टअप कंपनियों के लिए एक अच्छी खबर है। इस मीटिंग में मुकेश अंबानी ने बताया कि जियो माइक्रोसॉफ्ट के साथ पार्टनरशिप करके स्टार्टअप कंपनियों को फ्री में कनेक्टिविटी और क्लाउड इंफ्रा सर्विस प्रोवाइड कराएगी और कंपनी ने इसके लिए टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट के साथ हाथ मिलाया है।

इस मीटिंग में लाइव कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने बताया कि इस पार्टनरशिप के तहत माइक्रोसॉफ्ट अपने क्लाउड सर्विस Azure को जियो नेटवर्क पर लाएगा। मुकेश अंबानी ने बताया कि स्टार्टअप्स के लिए ये स्पेशल कनेक्टिविटी सर्विस 1 जनवरी, 2021 से उपलब्ध होगा। जियो और माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन लाने के लिए लॉन्ग टर्म पार्टनरशिप किया है। इस पार्टनरशिप के तहत माइक्रोसॉफ्ट अपने Azure क्लाउड सर्विस को जियो नेटवर्क पर प्रोवाइड कराएगा, वहीं जियो देश में कई क्लाउड डेटा सेंटर्स स्थापित करेगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा ऑर्गनाइजेशंस अपनी डिजिटल क्षमता बढ़ाने के लिए क्लाउड टूल्स और प्लेटफॉर्म को एक्सेस कर सकें।

Check Also

2024 Mahindra Thar ROXX to feature Monroe OE Solutions dampers with next-generation rebound stop technology

2024 महिंद्रा थार ROXX, नेक्स्ट-जेनेरेशन रिबाउंड स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ मोनरो OE सॉल्यूशंस डैम्पर्स की सुविधा

नॉर्थविले, मिशिगन, संयुक्त राज्य अमेरिका. महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड की 2024 महिंद्रा थार रॉक्स पैसेंजर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *