शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 12:55:47 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / टाटा स्टारबक्स ने भारत में अपनी पहुंच बढ़ाई, अहमदाबाद और सूरत में 5 नए स्टोर

टाटा स्टारबक्स ने भारत में अपनी पहुंच बढ़ाई, अहमदाबाद और सूरत में 5 नए स्टोर

मुंबई। टाटा स्टारबक्स  प्राईवेट लिमिटेड ने  दो शहरों में पांच  नए स्टोर की शुरुआत के साथ गुजरात में अपने प्रवेश की घोषणा की। भारत स्टारबक्स के सर्वाधिक तेजी से बढ़ने वाले बाजारों में बना हुआ है और अहमदाबाद व सूरत में अपने प्रसार के साथ आज देश के दस शहरों में स्टारबक्स की मौजूदगी है। नए स्टारबक्स स्टोर अहमदाबाद और सूरत में होंगे और 8 अगस्त, 2019 से ग्राहकों का स्वागत करना शुरू करेंगे।
टाटा स्टारबक्स प्राईवेट लिमिटेड के सीईओ नवीन गुर्नाने ने कहा कि, “भारत में टाटा स्टारबक्स की एक अविश्वसनीय यात्रा रही है। “इस अनुभव का एक बेहद अहम हिस्सा हमारे 2000 भारतीय सहयोगियों में शामिल हर एक शख्स है, जो हमारे वैश्विक परिवार का हिस्सा है। यह उनकी लगन और उत्साह का ही नतीजा है, जिसकी बदौलत उन्होंने स्टारबक्स के लिए एक मजबूत नींव रखी है, और जिसकी मदद से हम वर्ष-दर- वर्ष पूरे भारत में नए शहरों में अपना प्रसार कर सके है।”

Check Also

पीआर 24×7 के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, फाउंडर अतुल मलिकराम को बिज़नेस प्रिज़्म के ’10 मोस्ट आइकॉनिक लीडर्स इन इंडिया 2024′ सम्मान से नवाजा गया

इंदौर – देश की प्रमुख कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एजेंसी पीआर 24×7 के फाउंडर, अतुल मलिकराम को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *