जयपुर। वैश्विक समूह लाफार्ज होलसिम का हिस्सा अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड (ambuja cement limited) ने प्रो कब्बडी लीग 2019 (pro kabbadi-2019) में जयपुर पिंक पैंथर्स टीम (jaipur pink penthers team) के टाइटल प्रायोजक के रूप मे अपने जुड़ाव की घोषणा की है। प्रो कबड्डी लीग भारत भर के 10 शहरों में मैचों की मेजबानी कर रहा है। अंबुजा सीमेंट के एमडी और सीईओ बिमलेंद्र झा ने कहा कि अंबुजा सीमेंट एक ऐसा ब्रांड है जिसकी ग्रामीण क्षेत्रों मे मजबूत उपस्थिति है। कब्बडी जैसे ग्रामीण खेल का समर्थन करना, ताकत के प्रति हमारी जूनून को दर्शाता है। इस साझेदारी से अंबुजा सीमेंट को राष्ट्रीय एवं स्थानीय बाजार में प्रोत्साहन, सक्रियता और साथ मे ग्राहकों और व्यापार से जुड़ाव मिलेगा। जयपुर पिंक पैंथर्स के इस साझेदारी में टीम के खिलाडी सारे मैचों मे अंबुजा सीमेंट का लोगो अपने जर्सी में आगे की तरफ लगाएंगे। अंबुजा सीमेंट इस साझेदारी का फायदा व्यापार और जमीनी स्तर पर लेगा और इस खेल और टीम के साथ मजबूत जुड़ाव बनाएगा।
