इस्लामाबाद| पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे को लेकर आज भारतीय उच्चायुक्त को निष्कासित करने और परमाणु शक्ति संपन्न पड़ोसी भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को निलंबित करने का ऐलान किया। राजनयिक संबंधों को कमतर करने के निर्णय के तत्काल बाद पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया को वापस जाने को कहा गया है। इसके साथ ही पाकिस्तान ने भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार को भी रोकने का निर्णय किया है। पाकिस्तान ने यह कदम भारत सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर और लद्दाख में विभाजित करने और विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने के बाद उठाया है।पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में हुई राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की एक अहम बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक में शीर्ष सैन्य और असैन्य नेतृत्व भी शरीक हुआ। एनएससी सैन्य और असैन्य शीर्ष नेतृत्व का सर्वाेच्च मंच है, जहां राष्ट्रीय सुरक्षा के महत्त्वपूर्ण मसलों पर चर्चा की जाती है। बयान में कहा गया है कि एनएससी ने यह विषय (कश्मीर से जुड़ा) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में ले जाने के साथ भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करने का फैसला किया है। एनएससी की बैठक के तत्काल बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा, ‘हम अपने उच्चायुक्त को दिल्ली से वापस बुलाएंगे और भारतीय उच्चायुक्त को वापस भेज रहे हैं।’ इसके साथ ही पाकिस्तान सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि वह कश्मीर पर भारत की कार्रवाई को सुरक्षा परिषद सहित संयुक्त राष्ट्र के समक्ष उठाया जाएगा।
