नई दिल्ली। भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग मंडल (एसोचैम) ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने वाले फैसले की खूब तारीफ की है। उसने मंगलवार को भारत सरकार के इस फैसले को ऐतिहासिक बताया है। एसोचैम के अध्यक्ष बीके गोएंका ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के इस साहसिक कदम से भारत का प्रभुत्व मजबूत होगा और इससे जम्मू- कश्मीर में शांति और विकास का रास्ता खुलेगा। गोएंका ने कहा कि जम्मू-कश्मीर राज्य को केंद्रशासित प्रदेशों में तब्दील करने से भी लोगों को काफी फायदा होगा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के इस बड़े कदम से जम्मू-कश्मीर में पर्यटन, रियल एस्टेट, हेंडीक्राफ्ट, बागवानी और फ़ूड प्रोसेसिंग जैसे क्षेत्रों में निवेश तेजी से बढ़ेगा।
मोदी सरकार को ऐतिहासिक कदम के लिए दी बधाई