जयपुर। दुनिया के अग्रणी शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक ने सामाजिक मुद्दों पर जागरुकता बढ़ाने तथा टिकटॉक क युनिटी को सकारात्मक सामाजिक प्रभाव उत्पन्न करने हेतु प्रेरित करने के लिए अग्रणी सामाजिक उद्यमों जोश टॉक्स और मैश प्रोजेक्ट फाउन्डेशन के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत टिकटॉक ने देश के विभिन्न एनजीओ संगठनों के साथ शहर में एक कार्यशाला का आयोजन किया। टिकटॉक इंडिया के डायरेक्टर (पब्लिक पॉलिसी) नितिन सलूजा ने कहा कि इस साझेदारी के माध्यम से हम समाज में सकारात्मक बदलाव को प्रोत्साहित करना चाहते हैं और अपने उपयोगकर्ताओं को समाज के प्रति जि मेदार बनाना चाहते हैं। कार्यशाला के माध्यम से उन्हें जागरुक बनाने का प्रयास किया गया कि कैसे टिकटॉक का इस्तेमाल महत्वपूर्ण मुद्दों पर जानकारी के प्रसार के लिए तथा सामाजिक कल्याण हेतु आपसी सहयोग एवं सामंजस्य को बढ़ावा देने के लिए एक अनूठे प्लेटफॉर्म के रूप में किया जा सकता है। जयपुर में आयोजित दूसरी कार्यशाला में विभिन्न क्षेत्रों जैसे डिजिटल साक्षरता, महिला सशक्तीकरण, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य एवं पेयजल तथा कौशल विकास से 74 एनजीओ संगठनों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर एनजीओ संगठनों को बताया गया कि कैसे टिकटॉक जैसे प्लेटफॉर्म के जरिए स्टोरीटैलिंग की क्षमता सपोर्टर्स के ऑनलाइन समुदाय को प्रोत्साहित कर सकती है तथा भावी दानदाताओं के माध्यम से धनराशि जुटाने की प्रक्रिया को बढ़ावा दे सकती है।
