मुंबई. टायर और रबर की कंपनी ब्रिजस्टोन कॉर्पोरेशन(ब्रिजस्टोन) ने यूनाइटेड नेशन्स चिल्ड्रन्स फंड अर्थात ‘युनिसेफ’ के साथ सहयोग करार किया है। इसके माध्यम से ड्रॉप ऑफ होप पेयजल संरक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है। प्रथम चरण की शुरूआत महाराष्ट्र के पुणे, लातूर और उस्मानाबाद से होगी। यह काम ग्राम, तालुका और जिला स्तर पर किया जाएगा। ब्रिजस्टोन एशिया पॅसिफिक प्रा. लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी योशीकाझु शीदा ने बताया कि कंपनी, युनिसेफ के साथ भागीदारी कर जल संरक्षण के लिए कार्य करेगी। महाराष्ट्र शासन के जलापूर्ति और स्वच्छता विभाग के भी हम आभारी है क्योंकि उन्होंने इस काम के लिए सपना पूरा सहयोग दिया है।
