रविवार, नवंबर 24 2024 | 05:57:40 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / मिशलिन ने टोटल ग्रुप के साथ सडक़ सुरक्षा कार्यक्रम किया शुरू

मिशलिन ने टोटल ग्रुप के साथ सडक़ सुरक्षा कार्यक्रम किया शुरू

जयपुर. टायर कंपनी मिशलिन और उर्जा समूह टोटल ने 10 से 18 साल के बच्चों के लिए सडक़ सुरक्षा शिक्षा कार्यक्रम शुरू किया है। ग्लोबल रोड सेफ्टी पार्टनरशिप के सहयोग से इस कार्यक्रम के तहत 3 वर्ष में 100,000 युवाओं तक पहुंचने का लक्ष्य तय किया गया है। मिशलिन ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जीन चयडोमिनिक सेनार्ड ने बताया कि दुनियाभर में 20 वर्ष से कम आयु के 227,000 युवाओं की मृत्यु सडक़ दुर्घटनाओं में हो जाती है और इसके लिए हमने ये कार्यक्रम शुरू किया है। हम सभी मानते हैं कि डिजिटल टूल्स लोगों से संवाद का नया तरीका हैं। इस कार्यक्रम को टोटल फाउंडेशन की टीमों के साथ विकसित किया गया है। टोटल ग्रुप के के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पैट्रिक पोयाने ने कहा सुरक्षा हमारे ग्रुप के प्रमुख मूल्यों में शामिल है और परिवहन सुरक्षा को लेकर हमारी प्रतिबद्धता एक प्राथमिकता हैं। हमारे ड्राइवर प्रतिवर्ष 700 मिलियन कि.मी. चलते हैं और परिवहन टोटल की प्रमुख गतिविधि है।

Check Also

सिग्नेचर ग्लोबल चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री लक्ष्य हासिल करेगी: प्रदीप अग्रवाल

नई दिल्ली: अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *