गुरुग्राम। एक्सप्रेस डिस्ट्रिब्यूशन के मार्केट लीडर टीसीआई एक्सप्रेस लिमिटेड (टीसीआई एक्सप्रेस) ने 30 जून, 2019 को समाप्त तिमाही के लिए अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा की। प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए मैनेजिंग डायरेक्टर चंदर अग्रवाल ने कहा, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सुस्ती भरे आर्थिक माहौल के बावजूद टीसीआई एक्सप्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया है। वित्त वर्ष 2020 क्यू-1 के दौरान, ऑपरेशंस से राजस्व वित्त वर्ष 2019 क्यू-1 की तुलना में 3.5 प्रतिशत बढ़कर 256 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने 29.6 करोड़ रुपए का ईबीआईटीडीए दिया और समान अवधि में मार्जिन 67 बीपीएस से बढ़कर 11.6 प्रतिशत हो गया। वित्त वर्ष 2020 क्यू-1 में कर की गणना के बाद लाभ 18.4 करोड़ रुपए रहा, जो वर्ष-दर-वर्ष की तुलना करने पर 14.2 प्रतिशत की वृद्धि दिखाता है। राजस्व वृद्धि लघु और मध्यम उद्यम (एसएमई) क्षेत्र के ग्राहकों की संख्या बढऩे से हुई। मार्जिन में सुधार ऑपरेशनल दक्षता और बेहतर कार्यशील पूंजी प्रबंधन के कारण देखने को मिला।
Tags hindi news hindi samachar jaipur news TCI express limited 2019 news TCI express limited news TCI Express revenues up 3.5 pc
Check Also
सिग्नेचर ग्लोबल चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री लक्ष्य हासिल करेगी: प्रदीप अग्रवाल
नई दिल्ली: अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल का …