नई दिल्ली। खुदरा व्यापार क्षेत्र के परिदृश्य को बदलने वाले फ्यूचर ग्रुप तथा वैश्विक बीमा कंपनी जेनराली के संयुक्तउपक्रम की सामान्य बीमा शाखा फ्यूचर जेनराली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की ओर से 23 जुलाई से राजस्थान के जालौर, अजमेर, कोटा और सवाई माधोपुर जिलों में जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। फ्यूचर जेनराली इंडिया इंश्योरेंस के प्रधान अधिकारी डॉ. श्रीराज देशपांडे ने बताया कि राजस्थान सरकार ने ऋण एवं गैर-ऋणी किसानों के लिए खरीफ फसल के मौसम में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लागू करने के लिए अधिकृत किया है। अभियान दल की 10 गाडिय़ों को फ्यूचर जेनराली के जयपुर कार्यालय से हरी झंडी दिखाई गई, जिसके बाद वे अपने-अपने स्थानों के लिए रवाना हो गए। पूरे फसल चक्र के दौरान किसी भी अप्रत्याशित घटना से फसलों को होने वाले नुकसान/क्षति के खिलाफ किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करके शुरू से अंत तक बीमा सुरक्षा प्रदान करता है। इन इलाकों के गांवों में बढ़ावा देने के लिए डांस एक्ट और नुक्कड़ नाटक जैसी गतिविधियों का प्रदर्शन किया जाएगा।
Tags Future Genrali will organize awareness camps hindi news hindi samachar jaipur news Prime Minister's Crop Insurance Scheme 2019 Remove term: Prime Minister's Crop Insurance Scheme 2019 Prime Minister's Crop Insurance Scheme Rajasthan abhiyan प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
Check Also
सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का जन-जन को मिले लाभ- जिला कलक्टर
साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश जयपुर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी …