नई दिल्ली। बड़ी रिटेलिंग कंपनियां मायूस हैं. इसकी वजह यह है कि भारी डिस्काउंट के बाद भी उनकी बिक्री में अच्छी वृद्धि नहीं हुई. दरअसल, एंड-ऑफ सीजन सेल (ईओएसएस) इस बार पिछले साल से भी खराब रही. रिटलरों का कहना है कि भारी डिस्काउंट के बाद भी बिक्री नहीं बढ़ी. मार्क्स एंड स्पेंसर, प्यूमा, लाइफस्टाइल और शॉपर्स स्टॉप सहित अन्य रिटेलर 50-70 फीसदी तक डिस्काउंट दे रहे हैं. इसमें से कई अतिरिक्त कैशबैक भी ऑफर कर रहे हैं.
एथनिक-वियर ब्रांड बीबा के एमडी सिद्धार्थ बिंद्रा के मुताबिक, “कंज्यूमर सेंटीमेंट कमजोर होने से यह बिक्री के लिहाज से सबसे खराब सीजन रहा.” हालांकि, उन्होंने बिक्री के आंकड़ों की जानकारी नहीं दी. एक ग्लोबल फैशन ग्रुप के सीईओ ने बताया कि पिछले साल जुलाई-अगस्त के डिस्काउंट पीरियड के मुकाबले इस साल एंड-ऑफ सीजन सेल में इंडस्ट्री की आमदनी में 12-15 फीसदी की गिरावट आई है. उन्होंने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा, “कंजम्प्शन बिल्कुल डाउन हो गया है. यह भी विडंबना है कि भारी डिस्काउंट के बावजूद बिक्री में कोई इजाफा नहीं हो रहा है. यह दौर लंबा चलने वाला है.” पिछले वीकेंड पर दुबई की लाइफस्टाइल कई प्रोडक्टों पर 50-70 फीसदी डिस्काउंट देने के साथ एचडीएफसी और स्टैंडर्ड चार्टर्ड कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसदी तक अतिरिक्त कैश बैक दे रही थी.