जयपुर। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड की निदेशक मंडल बैठक में 30 जून 2019 को समाप्त तिमाही के लिए अनधिकृत वित्तीय परिणामों को मंजूरी दी गई। इस दौरान बैंक का ऋण वितरण 40 प्रतिशत और शुद्ध लाभ 56 प्रतिशत बढ़ा। परिणामो के अनुसार जून 19 तिमाही में 1.6 लाख नए जमा एवं ऋण खाते जोड़ेे गए अप्रेल-जून 2018 तिमाही के मुकाबले एयूएम में 44 प्रतिशत, संवितरण में 40 प्रतिशत और बैंक शाखाओ में 100 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई इस तिमाही में एमएसएमई वितरण भी 32 प्रतिशत बढ़ा, जबकि हाउसिंग गोल्ड लोन और कंजूमर डयूरेबल लोन में भी लगातार बढ़त जारी है। अप्रेल-जून 19 में डिपाजिट लगभग 100 फीसदी बढ़कर 19,849 करोड़ रुपए हुई। अन्य जमा राशि में सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट्स को छोड़कर 124 फीसदी की वृद्धि हुई। खुदरा अवधि जमा में निरंतर बढ़त के साथ 850 करोड़ रुपए की अतिरिक्तखुदरा अवधि जमा इस तिमाही में जुटाई गई। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के एमडी और सीईओ संजय अग्रवाल ने कहा कि शाखा विस्तार के तहत 10 नए बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट्स बैंकिंग आउटलेट्स जोड़े गए है। पिछली तिमाही में कमजोर बाजार और एक चुनौतीपूर्ण स्थूल वातावरण के बावजूद हमारी विकास दर और संपत्ति गुणवत्ता बरकरार रही और ये सुद्रढ़ता हमारी विविध और सिक्योर्ड खुदरा लोन बुक तथा हमारे विवेकपूर्ण तरलता और जोखिम प्रबंधन की वजह से रहा।
Tags 40-increase-in-debt-distribution-of-AU-bank AU bank news AU sanjay agarwal news AU sanjay agarwal update news hindi news hindi samachar jaipur news
Check Also
पीआर 24×7 के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, फाउंडर अतुल मलिकराम को बिज़नेस प्रिज़्म के ’10 मोस्ट आइकॉनिक लीडर्स इन इंडिया 2024′ सम्मान से नवाजा गया
इंदौर – देश की प्रमुख कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एजेंसी पीआर 24×7 के फाउंडर, अतुल मलिकराम को …