नई दिल्ली। स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने ओप्पो ए9 के लॉन्च की घोषणा की। ओप्पो इंडिया के सीईओ चाल्र्स वांग ने कहा कि ओप्पो ए9 हमारी ए सीरीज का बहुमूल्य संस्करण है। 15,490 कीमत वाले ओप्पो ए9 में 4जीबी/128जीबी रैम स्टोरेज क्षमता है। इसमें मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। इसलिए इसमें न केवल एप्लीकेशन स्टार्ट-अप की बेहतर स्पीड मिलती है, बल्कि एक साथ अनेक एप्लीकेशंस भी चल सकती हैं। यह डिवाइस एन्ड्रॉयड पी और कलर ओएस6 को सपोर्ट करती है। इस डिवाईस में हाइपरबूस्ट फीचर है, जो स्मार्टफोन का सुगम अनुभव सुनिश्चित करता है। हाइपर बूस्ट जैसी खूबी से सुसज्जित ओप्पो ए9 में लैगिंग की समस्या नहीं होती है और यह पबजी, एस्फाल्ट आदि गेम्स के लिए सर्वश्रेष्ठ गेमिंग फोन बन जाता है। इसके अलावा ओप्पो ए9 में नैविगेशन गेस्चर्स, स्मार्ट असिस्टैंट एवं साइक्लिंग मोड जैसी स्मार्ट विशेषताएं हैं। नेविगेशन गेस्चर्स डिवाइस को स्प्लिट स्क्रीन में उपयोग करते हुए भी स्मूथ व आसान अनुभव प्रदान करते हैं। स्मार्ट असिस्टैंट उपभोक्ताओं को होम स्क्रीन पर कार्ड के रूप में सभी महत्वपूर्ण इन्फॉर्मेशन प्रदान करता है। इसलिए यूजर्स को अलग-अलग इन्फॉर्मेशन पाने के लिए अनेक एप्स इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं पड़ती।
Tags hindi news hindi samachar OPPO launch A9 Oppo Launches New Smartphone Oppo A9 Oppo new mobile launch news Oppo new mobile news
Check Also
OPPO India ने इस फेस्टिव सीजन को ख़ास बनाने के लिए पेश किया Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड एडिशन
नई दिल्ली, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ OPPO Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड …