गुरुग्राम। ओरेकल ने समूचे भारत में सीएचडी से जूझ रहे वंचित बच्चों की हार्ट सजर्री के लिए जेनिसिस फाउंडेशन के साथ साझेदारी की। ओरेकल का लक्ष्य धन इकट्ठा करना और इस विषय में देशभर में जागरूकता फैलाना है। ओरेकल कॉरपोरेट सिटिजनशिप, इंडिया के सीनियर मैनेजर राजेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि हर साल सीएचडी के साथ पैदा होने वाले बच्चों की सं या चिंताजनक है और कई बच्चे जागरूकता के अभाव और सही समय पर इलाज ना मिलने के कारण बच्चे जीवित नहीं रह पाते हैं। प्रोजेक्ट लिटिल हाट्र्स नामक यह प्रोग्राम खासतौर से सर्जरी के लिए एक लाख अमेरिकी डॉलर का सहयोग देने का एक समग्र तरीका है। साथ ही इस साल आयोजित किए गए कार्यक्रमों के माध्यम से इसने धन इक_ा करने और जागरूकता फैलाने जैसे काम भी किए हैं।
Tags genesis hindi news genesis hindi samachar hindi samachar oracle and genensis together oracle and genesis hindi samachar oracle hindi news oracle hindi samachar
Check Also
सिग्नेचर ग्लोबल चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री लक्ष्य हासिल करेगी: प्रदीप अग्रवाल
नई दिल्ली: अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल का …