नई दिल्ली। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने NTPC (नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी) की पोस्ट भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन लेने शुरू कर दिए हैं. GDCE कोटा के तहत वेस्टर्न रेलवे ने जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और ट्रेन क्लर्क के पदों पर भर्ती निकाली है. हालांकि इनके लिए वेस्टर्न रेलवे में कार्यरत इंप्लॉइज ही आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर कुल 123 वैकेंसी निकाली गई. सभी इच्छुक कैंडिडेट्स 30 जुलाई 2019, शाम 6 बजे तक RRC-WR की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrc-wr.com पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
RRCWR Recruitment 2019: उम्र
इस पोस्ट के लिए आवेदन कर रहे सभी कैंडिडेट्स की उम्र कुछ इस प्रकार होनी चाहिए…
जनरल – 18 से 42 साल
OBC – 18 से 45 साल
SC/ST – 18 से 47 साल
आवेदन कर रहे सभी कैंडिडेट्स की जन्मतिथि 01 जुलाई 2001 से कम नहीं होनी चाहिए.
RRCWR Recruitment 2019: महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन शुरू होने की तारीख – 1 जुलाई सुबह 10 बजे
आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख – 30 जुलाई 2019, शाम 6 बजे तक
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और ट्रेन क्लर्क के पदों पर कुल मिलाकर 123 वैकेंसी निकाली गई हैं.
अलग- अलग पद पर वैकेंसी कुछ इस प्रकार है.
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट
जनरल – 65
SC – 11
ST – 7
OBC – 22
टोटल – 105
ट्रेन क्लर्क
जनरल – 12
SC – 3
ST – 0
OBC – 3
टोटल – 18
इन सभी को पे स्केल लेवल -02 के हिसाब से वेतन मिलेगा.