जयपुर। वेस्टर्न डिजिटल ने सैनडिस्क डयूअल ड्राइव के नए संस्करण का प्रदर्शन किया। सैनडिस्क अल्ट्रा डयूअल ड्राइव एम 3.0 और सैनडिस्क अल्ट्रा डयूअल ड्राइव यूएसबी टाइप-सी को ‘मोबाइल की पेन ड्राइव’ कहा जाता है, जो स्मार्टफोन यूजर्स को सुरक्षित, सुविधाजनक और पहुंच योग्य एक्सटर्नल कंटेन्ट स्टोरेज और शेयरिंग क्षमताओं के अतिरिक्तलाभ देती है।
वेस्टर्न डिजिटल के डायरेक्टर मार्केटिंग जगन्नाथन चेलिया ने बताया कि स्मार्टफोन में इंस्टाल होने के बाद यह एप फोटोज, वीडियोज, कॉन्टैक्ट्स और सोशल मीडिया अकाउंट्स को बैकअप देकर सभी यंत्रों के सारे कंटेन्ट को एक व्यू में ऑर्गेनाइज करने में मदद करती है। यह ड्राइव लोकप्रिय चैट एप्स से फोटोज और वीडियोज सेव करने में भी मदद करती है। 16जीबी, 32जीबी, 64जीबी, 128जीबी और 256जीबी है।