पाली। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा की ओर से गुरू पूर्णिमा के उपलक्ष्य में आचार्य महाश्रमण की सुशिष्या साध्वी कनक रेखा, साध्वी गुण प्रेक्षा, साध्वी संवरविभा, साध्वी केवलप्रभा के सानिध्य में वाहन रैली निकाली गई। वाहन रैली को लेकर समाजबंधु श्वेत व केसरिया परिधान में सजधज कर सुबह समाज भवन पहुंचे। जहां से अहिंसा का संदेश देते हुए वाहन रैली निकाली गई, जो शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई तुलसी मार्ग स्थित तेरापंथ भवन पहुंची। जहां महिला मंडल द्वारा मंगलाचरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। साध्वी कनक रेखा ने कहा कि सभी धर्म संप्रदायों में गुरू पूर्णिमा का महत्व है। आज तेरापंथ धर्म संघ का स्थापना दिवस भी है। सत्य क्रांति का जन्मदिन है। शुद्ध आचार विचार की क्रांति का दिन है। तेरापंथ के आद्य प्रवर्तक आचार्य भिक्षु बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। आचार शिथिलता के विरूद्ध उन्होंने धर्म क्रांति की। इस मौैके पर डूंगर चौपड़ा, शांतिलाल सालेचा, सभाध्यक्ष सज्जनराज बांठिया, शिखर चोरडिया, राजेंद्र धोका मौजूद रहे।
Tags hindi news hindi samachar pali jain samaj news sadwai kevalprabha sadwi gun prekha sadwi kanak rekha sadwi sawanvibha
Check Also
मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति, रोजदा के श्री गोपाल जी मंदिर का होगा जीर्णोद्धार एवं विकास कार्य
धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 2 करोड़ रुपए स्वीकृत जयपुर। राज्य सरकार धार्मिक …