जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट बहस पर विधानसभा में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग पहले महात्मा गांधी की जीवनी सत्य के साथ प्रयोग जरूर पढ़ लें। हमने रेवेन्यू सरप्लस छोड़ा था, 3451 करोड़ रेवेन्यू सरप्सल छोड़कर गए थे। हमें विरासत में 29000 करोड़ का रेवेन्यू डेफिसिट मिला। उन्होंने कहा कि बिजली कंपनियों की वजह से हमारे समय में कर्ज बढ़ा।
भाजपा बताएं पांच साल के राज में कौनसा नया बिजलीघर बनाया. छबड़ा और सूरतगढ के पावर प्रोजेक्ट में देरी की गई। हमारे समय में हर काम को शुरु किया गया। युवा और महिला हमारे बजट की प्राथमिकता में हैं। सीएम ने जवाब देते हुए कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार है। विपक्षी भाजपा कुछ मुद्दों पर सहयोग करें। टेक्नोहब विकसित देशों की तर्ज पर बना है। डाटा सेंटर काम आएगा। टेक्नो हब पता नहीं कब काम आएगा, लेकिन हम इन पर ताला नहीं लगाएंगे। भाजपा राज में 1000 करोड़ रुपए स्मार्ट फोन बांटने में खर्च कर दिए। चुनावी साल में 9000 करोड़ रुपए बिना बजट प्रावधान के खर्च कर दिए।
हमने केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना लागू की है। भाजपा राज में तो मना कर दिया था। ऑनर किलिंग और मॉब लिन्चिंग से निपटने के लिए नया कानून। सीएम गहलोत ने सदन में जताई मंशा। ऑनर किलिंग और मॉब लिन्चिंग चिंता का विषय है। सिरोही की एक घटना है जो मीडिया में नहीं आई।
Tags ashok gehlot hindi samachar ashok gehlot news ashok gehlot rajasthan cm budget update news hindi news hindi samachar rajasthan oner killing act news rajsthan mob linching act news
Check Also
सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का जन-जन को मिले लाभ- जिला कलक्टर
साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश जयपुर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी …