शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 09:22:40 AM
Breaking News
Home / रीजनल / स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2019 हार्डवेयर एडिशन के विजेता घोषित

स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2019 हार्डवेयर एडिशन के विजेता घोषित

भारतीय स्किल डवलपमेंट यूनिवर्सिटी (बीएसडीयू) ने की स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2019 हार्डवेयर एडिशन के ग्रैंड फिनाले की मेजबानी

18 अलग-अलग केंद्रों पर प्रतियोगिता में पूरे भारत से 250 टीमें भाग ले रही हैं

जयपुर। भारतीय स्किल डवलपमेंट यूनिवर्सिटी, जयपुर में हुए स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2019 हार्डवेयर एडिशन के ग्रैंड फिनाले में विजेताओं की घोषणा कर दी गई है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2019 का आयोजन किया गया था। इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता की मेजबानी करने वाले नोडल केंद्रों में से एक भारतीय स्किल डवलपमेंट यूनिवर्सिटी, जयपुर भी थी। अन्य सेंटर्स में आईआईटी, एनआईटी जैसे संस्थान सहित भारत के शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेज शामिल थे। समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्रोफेसर एम.पी. पूनिया, वाइस चेयरमैन, एआईसीटीई सहित जयंत जोशी, एमडी, आरएस इंडिया, अभिषेक जोशी, एमडी, रूफिल, डॉ. (ब्रिगेडियर) सुरजीत सिंह पाबला, बीएसयूडीयू के कुलपति, डॉ. रवि गोयल, निदेशक, प्रवेश, बीएसडीयू जैसी गणमान्य हस्तियां शामिल थीं।

बीएसडीयू के कुलपति डॉ. (ब्रिगेडियर) सुरजीत सिंह पाबला ने कहा, ’स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2019 हार्डवेयर एडिशन के ग्रैंड फिनाले की मेजबानी करते हुए हमने बहुत गर्वित महसूस किया है। देश के युवाओं ने अपनी स्मार्ट सोच के साथ प्रतियोगिता में असाधारण प्रदर्शन किया है और सभी प्रोजेक्ट बहुत अच्छी तरह सोच-समझ कर तैयार किए गए थे। ये प्रोजेक्ट हमारे राष्ट्र के विकास में सहायता प्रदान करेंगे और शेष विश्व के लिए बेहतरीन मिसाल कायम करेंगे।’

इस कार्यक्रम में 250 टीमों ने भाग लिया, जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार, राज्य सरकार और बड़े उद्योगों के लिए स्मार्ट हार्डवेयर विकसित करने पर काम किया। प्रतिभागियों ने हार्डवेयर समस्याओं के समाधान का पता लगाने पर भी काम किया। जल संसाधन मंत्रालय, कोयला मंत्रालय, सड़क परिवहन मंत्रालय, आयुष मंत्रालय, विद्युत मंत्रालय, रेल मंत्रालय, वस्त्र मंत्रालय सहित जीई हेल्थकेयर, श्री सीमेंट लिमिटेड, अदानी समूह, डेल ईएमसी जैसी कंपनियों ने प्रतिभागियों के लिए प्रॉब्लम-स्टेटमेंट उपलब्ध करवाए थे, जिनके लिए उन्हें समाधान प्रदान करना था। स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2019 हार्डवेयर संस्करण के ग्रैंड फिनाले के अंतिम परिणाम आज घोषित किए गए। जल संसाधन मंत्रालय, जीई हेल्थकेयर और डेलईएमसी ने बीएसडीयू में भाग लेने वाली विजेता टीमों की घोषणा की और उन्हें सम्मानित किया। विजेता इस प्रकार हैंः
जीई हेल्थकेयरः
1. स्टूपेंडस सिक्स
2. टेकडॉक्स
3. बियोसेस
जीई हेल्थकेयर ने विजेताओं को 1 लाख रुपए के नकद पुरस्कार के साथ पुरस्कृत किया।

जल संसाधन मंत्रालयः
1. टेक्नो क्रू
विजेता टीम को 50,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया

डेल ईएमसी
1. ड्रीम रशर्स
2. हार्ट वॉमर्स।

भारतीय स्किल डवलपमेंट यूनिवर्सिटी एक कौशल विकास विश्वविद्यालय है, जो छात्रों को उचित प्रशिक्षण, गुणवत्ता का बुनियादी ढांचा और अच्छी तरह से डिजाइन कोर्सेज प्रदान करके उन्हें उपयुक्त माहौल देते हुए भारत में कौशल विकास उद्योग में उत्कृष्टता लाने की दिशा में काम कर रहा है ताकि छात्र अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार रहें। छात्रों को विशेषज्ञों से प्रशिक्षण मिलता है और मशीनरी के साथ ठीक से काम करने का अनुभव प्राप्त होता है। विश्वविद्यालय छात्रों को व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करता है और प्रत्येक व्यक्ति को बेहतर प्रशिक्षण देने के लिए ’1 छात्र पर एक 1 मशीन’ के आदर्श वाक्य का अनुसरण करता है। बीएसडीयू विनिर्माण उद्योग के लिए छात्रों को प्रशिक्षण प्रदान करने की दिशा में काम करता है और उन्हें विनिर्माण क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करता है।

Check Also

Eighth session of 15th Rajasthan Legislative Assembly from July 14, President will address

सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का जन-जन को मिले लाभ- जिला कलक्टर

साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश जयपुर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *