शनिवार, सितंबर 21 2024 | 08:52:51 AM
Breaking News
Home / मनोरंजन / दीपक चहर का कमाल IPL में बनाया सबसे ज्यादा डॉट गेंदों का रिकॉर्ड

दीपक चहर का कमाल IPL में बनाया सबसे ज्यादा डॉट गेंदों का रिकॉर्ड


चेन्नई. चेन्नई सुपर किंग्स के मध्यम गति के गेंदबाज दीपक चहर इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में एक पारी में सबसे ज्यादा डॉट गेंद डालने वाले गेंदबाज बन गए हैं। चहर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चार ओवरों में 20 रन देकर तीन विकेट चटकाकर शानदार प्रदर्शन किया और इसमें 20 डॉट गेंद फेंकी। चहर ने इस तरह एक पारी में 18 डॉट गेंद फेंकने का रिकॉर्ड तोड़ा जो संयुक्त रूप से सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिनर राशिद खान और किंग्स इलेवन पंजाब के मध्यम गति के गेंदबाज अंकित राजपूत के नाम था।

जब फ्लाइट के इंतजार में जमीन पर लेट गए धोनी-साक्षी
इस 26 साल के गेंदबाज ने शुरुआती झटके देकर केकेआर के शीर्ष क्रम को ध्वस्त किया। उन्होंने बिग हिटर क्रिस लिन को पहले ओवर में एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद उन्होंने नीतीश राणा और रॉबिन उथप्पा को क्रमश तीसरे और पांचवें ओवर में पवेलियन भेजा। अठारहवें ओवर में चहर ने पांच डॉट गेंद डाली जबकि फॉर्म में चल रहे आंद्रे रसेल क्रीज पर थे। चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से मात देकर घरेलू मैदान पर जीत की लय जारी रखी।

Check Also

सोनी म्यूज़िक ने माई एफएम के साथ गठबंधन में सागर भाटिया की सागरवाली कव्वाली पेश कीः 12 गाने, 12 हफ्ते, असीमित संगीत

नेशनल: इस वीकेंड संगीत की लहरों के साथ झूमने की तैयारी कर लीजिए। सागर वाली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *